scriptलॉकडाउन के बीच इस तरह छिपकर गांव जा रहे थे मजदूर, पुलिस ने किया कंटेनर जब्त | Jharkhand News: Police Seized Container Which Carrying laborers Home | Patrika News

लॉकडाउन के बीच इस तरह छिपकर गांव जा रहे थे मजदूर, पुलिस ने किया कंटेनर जब्त

locationगिरिडीहPublished: Mar 26, 2020 10:44:41 pm

Submitted by:

Prateek

Jharkhand News: इन लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे सभी पुणे में थे, कोरोना का कहर बढ़ने (Police Seized Container Which Carrying laborers Home) के बाद…

Jharkhand News

(रांची,गिरिडीह): झारखंड के लोहरदगा जिले में पतराटोली के पास पुलिस ने गुरुवार को पुणे से आ रहे एक कंटेनर को जब्त कर लिया। इसकी जांच करने पर अंदर 20 मजदूर बैठे पाए गए। यह सभी गिरिडीह और कोडरमा जिले के निवासी थे।


इन लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे सभी पुणे में थे। कोरोना का कहर बढ़ने के बाद जब लॉकडाउन किया गया तो फैक्ट्रियां व अन्य धंधे बंद कर दिए गए। ऐसे में उन्हें वहां से बेदखल कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने दोबारा गांव आने की सोची। वहां से किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने के बाद कंटेनर मालिक से संपर्क किया तो वह उन्हें कोडरमा-गिरिडीह पहुंचाने के लिए राजी हो गया। किसी तरीके से ये लोग बचते बचाते यहां तक पहुंचे थे। पुलिस ने तत्काल उन लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जांच के बाद उन्हें भोजन कराया गया और फिर जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा वाहन की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो