scriptनक्सल इलाके की बैंको में बढ़ेगी निगरानी, निर्देश जारी | monitoring will increase in banks of Naxal areas | Patrika News

नक्सल इलाके की बैंको में बढ़ेगी निगरानी, निर्देश जारी

locationगिरिडीहPublished: Dec 06, 2016 08:00:00 pm

डीएसपी ने नोट बंदी के लिए बैंक में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया…

Bhave Karelagarh Naxalite police encounter in the

Bhave Karelagarh-Naxalite police encounter in the forest

पलामू। डीएसपी मुख्यालय हीरालाल रवि ने पांच दिसंबर को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध कांडों की समीक्षा की। इसी समीक्षा बैठक के दौरान पलामू के नक्सल इलाके के बैंकों में पुलिस की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ने मानवाधिकार, जनसंवाद आदि से संबंधित शिकायतों को निबटारे का निर्देश दिया।

बैठक में डीएसपी ने नोट बंदी के लिए बैंक में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। डीएसपी ने बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया की पांडू अंचल में सबसे अधिक लंबित मामले हैं। डीएसपी ने सभी पुलिस अधिकारीयों को तय समय सीमा के अंदर मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही नक्सल और अपराध से जुड़ी सूचनाओं का संकलन का निर्देश दिया। बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की सूची बना कर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो