Agneepath Scheme: अग्निपथ प्रवेश योजना को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन, बोले नहीं चाहिए टीओडी जानें पूरा मामला
Agneepath Scheme गोंडा सेना में अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यालय पर जुटे भारी संख्या में युवाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सेना भर्ती के अग्निपथ प्रवेश योजना का जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना था कि उन्हें टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) योजना नहीं चाहिए पुरानी प्रक्रिया से सेना में भर्ती की जाए।
गोंडा
Updated: June 16, 2022 03:06:00 pm
मुख्यालय के अंबेडकर चौराहा पर प्रदर्शन करने के बाद शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में जुटे भारी संख्या में युवाओं ने घंटों प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रशासन उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन भी करने नहीं दे रहा है। इसलिए वह इस मैदान में आए हैं। यहां पर आक्रोशित युवाओं ने घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे हैं संजय शुक्ला ने बताया किAgnipath Recruitment Scheme केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ प्रवेश योजना लागू की गई है। इसके तहत थल सेना नौसेना व वायु सेना में 4 साल के लिए भर्तियां की जाएंगी। यह गरीब बच्चों के साथ मजाक है। आक्रोशित युवाओं का कहना था कि सेना में इस देश के गरीब बच्चे भर्ती होते हैं। वही प्रदर्शन कर रहे दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) Tour of Duty के विरोध में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 साल से सेना की कोई भर्ती नहीं आई है। अब सेना में सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। हम गरीब के बच्चे 4 साल के लिए नौकरी करने जाएंगे। कहा कि यदि 4 साल के लिए नौकरी करने जाएंगे तो छह माह ट्रेनिंग के निकल जाएगा। इतना ही छुट्टी घर आने जाने के लिए कुल मिलाकर सिर्फ दो ही साल नौकरी करनी है। 4 साल बाद जब हम घर आएंगे तो सरकार हमको कौन सा जाब दे देगी। कहां की अभी तक सेना से जो लोग रिटायर्ड होकर आए हैं। उनमें एक प्रतिशत से भी कम लोगों को सिर्फ बैंक में गार्ड की नौकरी मिली है। बाकी लोग अपने घर पर बैठे हैं। 3 साल से सेना में भर्ती न होने के कारण नौकरी का सपना सजाए तमाम युवा आवेदन करने के बाद ओवर एज हो गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि हमको टीओडी नहीं चाहिए। जिस तरह से पहले भर्ती होती थी उसी प्रक्रिया से भर्ती किया जाए। छात्रों का यह भी आरोप था कि पहले सेना में भर्ती की आयु 23 वर्ष थी। उसे घटाकर 21 कर दिया। युवाओं ने कहा कि हमारी मांग है कि पुरानी प्रक्रिया से ही सेना में भर्ती किया जाए। और आयु पूर्व की भांति 23 वर्ष रहे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
