scriptएटीएम कार्ड क्लोनिंग के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड, सहित दो गिरफ्तार | ATM card cloning interdistrict group caught, mastermind arrested | Patrika News

एटीएम कार्ड क्लोनिंग के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड, सहित दो गिरफ्तार

locationगोंडाPublished: Jan 31, 2019 09:36:11 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

डेढ़ दर्जन मुकदमे विभिन्न जनपदों में हैं दर्ज। ATM card cloning interdistrict group caught, 2 along with mastermind arrested
 

Fake FIR

एटीएम कार्ड क्लोनिंग के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड, सहित दो गिरफ्तार

गोण्डा. एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर भोली-भाली जनता के साथ जालसाजी करके एटीएम से पैसा निकालने की घटनाओं से अजिज आखिरकार साइबर सेल, स्वाट टीम तथा जनपदीय पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश कर आठ एटीएम कार्ड एक मोबाइल व नगदी से साथ गिरफ्तार कर जेेल भेज दिया है।
बताया गया है कि अहम सुरागो के आधार व मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल, थाना कोतवाली नगर व कोतवाली देहात की संयुक्त टीम ने रोडवेज यात्री विश्रामालय से गैंग के मास्टरमांइड आशु त्रिपाठी उर्फ आशुतोष उर्फ दुर्गेश त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी को उसके साथी सौरभ मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद मोबाइल, 3500 रू नगद बरामद किया गया।
अभियुक्तगणो के विरूद्ध सतीश सिंह के द्वारा थाना कोतवाली नगर में पूर्व में अभियोग पंजीकृत कराया था।
पूछतॉछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो किस तरह से कार्ड बदलकर क्लोनिंग कर पैसा निकालते हैं। इसके पूर्व में इसी गैंग का एक सक्रिय सदस्य पंकज जयसवाल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसके पास से क्लोनिंग करने के उपकरण बरामद हुए थे। जिसके द्वारा दिये गये अहम सुरागों के आधार पर भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई।
मास्टरमांइड आशु त्रिपाठी के विरूद्ध जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों में तथा जनपद गोण्डा के थाना मनकापुर में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यो की गिरफ्तारी का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है। निश्चित ही इस गैंग के पर्दाफाश के पश्चात जनपद वासियों को एटीएम के माध्यम से ठगी करने वाली घटनाओं से राहत मिलेगी। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। आशु त्रिपाठी उर्फ आशुतोष उर्फ दर्गेश त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी निवासी गायत्रीनगर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा।
सौरभ मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा निवासी राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के विरूध लखनऊ, मनकापुर, गोण्डा में डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रितू सिंह, प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक सोमप्रताप सिंह, कांस्टेबल आदित्य कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष चौधरी साइबर सेल। कांस्टेबल मदन किशोर गौड़ को सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पांच हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो