scriptBachrich: Brutal murder of lover by biting her lover at girlfriend's h | प्रेमी की बाहों में पत्नी को देख पति ने खो दिया आपा, फिर दिखा खौफनाक मंजर, गांव में फैल गई सनसनी | Patrika News

प्रेमी की बाहों में पत्नी को देख पति ने खो दिया आपा, फिर दिखा खौफनाक मंजर, गांव में फैल गई सनसनी

locationगोंडाPublished: Jul 09, 2023 12:43:10 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Murder In Affair यूपी के बहराइच जिले में एक युवक का गांव की ही एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते शुक्रवार को वह 1 बजे रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों एक कमरे में रंगोलियां मना रहे थे। इसकी की आहट उसके पति को लग गई। उसने आपत्तिजनक हालत में दोनों को बिस्तर पर देख आपा खो दिया। फिर पल भर में ऐसा खौफनाक मंजर दिखा। जिससे पूरा गांव दहल गया।

img-20230709-wa0005.jpg
Murder In Affair कोतवाली देहात क्षेत्र में एक प्रेमी, प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इसकी भनक प्रेमिका के पति को लग गई। वह मौके पर पहुंच गया। पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसने आपा खो दिया। दोनों पर बांके से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कई वार से प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.