scriptBalrampur DM said District residents should not panic trial is going | Balrampur: बलरामपुर डीएम बोले- न घबराए जिले वासी हो रहा ट्रायल | Patrika News

Balrampur: बलरामपुर डीएम बोले- न घबराए जिले वासी हो रहा ट्रायल

locationगोंडाPublished: Oct 12, 2023 09:22:17 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Balrampur: जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने जिले वासियों से अपील किया है। वह घबराएं नहीं ट्रायल चल रहा है।

जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह
जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह
Balrampur: जिलाधिकारी बलरामपुर ने आम जनमानस से अपील किया है कि आपदा आने से पहले मोबाइल पर अलर्ट देने का ट्रॉयल हो रहा है। ऐसे में जिले में रहने वाले लोग मोबाइल पर कोई ऐसा अचानक मैसेज या फिर वाइब्रेशन होने पर घबराएं नहीं बल्कि ओके की बटन दबा दें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.