9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन से बड़ी कार्रवाई, रिटायरमेंट से 35 दिन पहले देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक पर गिरी गाज, डीएम को मिला चार्ज

टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने जांच के आदेश दिए थे। अपर आयुक्त प्रशासन की जांच में दोषी पाए जाने पर शासन ने क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक को निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Food controller of Devipatan division suspended

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवीपाटन मंडल सरयू प्रसाद

देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक को खाद्य रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने निलंबित कर दिया है। इनके ऊपर मनमानी तरीके से टेंडर करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। इनके निलंबन के बाद यहां का चार्ज चार्ज गोंडा की डीएम नेहा शर्मा को दिया गया है।

देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद पर पर खाद्य विभाग के ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मंडल के पूर्व कमिश्नर योगेश्वर राम को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया था। आयुक्त ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच में क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद दोषी पाए गए थे। जिसकी रिपोर्ट कमिश्नर ने खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन को भेजा था। आयुक्त के रिपोर्ट के बाद क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। सरयू प्रसाद इसी वर्ष 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच वह एक नए विवाद में फंस गए हैं। अब आयुक्त की जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। शासन ने 18 जून को ही आयुक्त की रिपोर्ट के बाद उनका पावर सीज कर दिया था। दरअसल क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक का विवादों से पुराना नाता है। बस्ती में तैनाती के दौरान वहां भी उनका पूरा कार्यकाल विवादों से भरा रहा। यहां भी वही हाल रहा। टेंडर प्रक्रिया में उन्होंने नियम कानून को ताक पर रखकर टेंडर करा दिया। सरयू प्रसाद के निलंबन के बाद अब यह जिम्मेदारी डीएम नेहा शर्मा को सौंप गई है। खाद्ययुक्त ने संबंध में पत्र जारी किया है।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग