scriptबृजभूषण के अधिवक्ता का बड़ा बयान, माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता, जानिए खिलाड़ियों को दिए क्या सुझाव | Big statement of Brij Bhushan's advocate, no one becomes small by apol | Patrika News
गोंडा

बृजभूषण के अधिवक्ता का बड़ा बयान, माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता, जानिए खिलाड़ियों को दिए क्या सुझाव

बृजभूषण सिंह के मामले में नाबालिक बच्ची के केस वापस लेने के बाद बृजभूषण सिंह के अधिवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता है। जानिए पहलवानों को उन्होंने क्या सुझाव दिया।

गोंडाJun 05, 2023 / 07:24 pm

Mahendra Tiwari

img-20230605-wa0001.jpg
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का मामला देख रहे अधिवक्ता एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाबालिक के सारे केस वापस लेने के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर झूठ के हाथ पैर नहीं होते हैं। और उन्होंने ऐसा ही किया। शायद उन्हें आभास हो गया।
गोंडा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब यह लोग जंतर-मंतर का दुरुपयोग कर रहे थे। मैंने जो पिटिशन लगाई थी। कोर्ट ने उस पर रिपोर्ट मांगा है। 9 जून की डेट लगाई है। उन्होंने कहा कि अदालत तो निष्पक्ष निर्भीक ज्वलंत है। नाबालिक की केस वापस लेने के मामले पर कहा कि उन्हें डर लगा होगा। क्योंकि निरंतर सच सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं तो लगातार आप लोगों के माध्यम से बोल रहा हूं। मेरी बातों का उनके परिवार के लोगों ने यहां तक कि चाचा ताऊ ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि परिवार ने कहा कि जो एपी सिंह कह रहे हैं। वह सच कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो कह रहा हूं जो हो गया वह हो गया। बृजभूषण सिंह दिल के बड़े आदमी हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अगर सारे केस वापस लेते हैं। रेसलर देश के बच्चे हैं। बच्चों से गलती हो जाती है। वह देश के सामने कह दें। हमसे गलती हो गई। देश उन्हें फिर स्वीकार कर लेगा। कह दे कि हम राजनीति के शिकार हो गए।
पास्को एक्ट का हो रहा दुरुपयोग

बृजभूषण के अधिवक्ता ने कहा कि पाक्सो का दुरुपयोग इस देश में लगातार हो रहा है। इसीलिए अब समय आ गया है। ऐसी धाराओं में आमूलचूल परिवर्तन हो। जो इनका दुरुपयोग हो रहा है।क्योंकि इनका दुरुपयोग राजनीतिक लोग, साजिश वाले लोग करवाते हैं। जो सही पीड़ित हैं। वह तो पीछे रह जाते हैं। लेकिन इसका दुरुपयोग करने वाले लोग आगे आ जाते हैं। इसलिए अब इस देश में जिस तरह से महिला आयोग, मंत्रालय, महिला हेल्पलाइन, हेल्पडेस्क और महिला थाना महिला स्पेशल कोर्ट है। इसलिए अब इस देश में पुरुष आयोग, हेल्पलाइन, पुरुष के लिए स्पेशल कोर्ट पुलिस कमीशन और मंत्रालय होना चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद रावण का बयान, हेट स्पीच

खाप पंचायत में चंद्रशेखर आजाद के बयान पर जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए पी सिंह ने कहा कि यह हेट स्पीच है। उत्तर प्रदेश के लोग अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ 30 वर्षों से जुड़े रहने वाले वह लोग जो गुवाहाटी से चौपाटी तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक उनके साथ हैं। अगर इस देश पर कोई असामाजिक बातें करने लगे।धार्मिक गैरकानूनी असंसदीय भाषा का प्रयोग देश के लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत के चुने हुए सदस्य के लिए कहा जा रहा हो। सर्वोच्च न्यायालय हेट स्पीच के बारे में लगातार कानून बना चुका है। कह चुका है कि ऐसे मामलों में राज्य की सरकार और राज्य कि पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले।

Hindi News / Gonda / बृजभूषण के अधिवक्ता का बड़ा बयान, माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता, जानिए खिलाड़ियों को दिए क्या सुझाव

ट्रेंडिंग वीडियो