scriptBig statement of ISI spy Mukim mother caught by UP ATS | यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया आईएसआई जासूस, मुकीम की मां का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा | Patrika News

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया आईएसआई जासूस, मुकीम की मां का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

locationगोंडाPublished: Aug 02, 2023 09:17:34 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई जासूस मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद की मां का बड़ा बयान सामने आया है। एटीएस ने मुकीम को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद रईस सलमान और अरमान की गिरफ्तारी के बाद मुकीम का नाम सामने आया था।

 

img-20230802-wa0004_2.jpg
यूपी के गोंडा जिले से आतंकी सद्दाम के पकड़े जाने के बाद यूपी एटीएस लगातार जिले पर नजर बनाए हुए हैं। अयोध्या सटा होने के कारण जिले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। आतंकी सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद लगातार जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने सलमान और तरबगंज थाना क्षेत्र दीनपुरवा के रहने वाले मोहम्मद रईस और उसके साथी मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद लखनऊ से गिरफ्तारी के बाद मुकीम की मां का बड़ा बयान सामने आया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.