BJP जिलाध्यक्ष का सीएमएस पर गंभीर आरोप, पदाधिकारी से कहा खून देकर दूषित कर दोगे समाज
गोंडाPublished: Sep 20, 2023 08:44:48 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। बुधवार को जिला अस्पताल में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया था। जिसमें किसी बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर जानिए क्या कहा।


जिला अस्पताल का वायरल सीसीटीवी फुटेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी ने बुधवार को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। किसी बात को लेकर बीजेपी पदाधिकारी और सीएमएस के बीच नोक झोक होने लगी। भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। भाजपा पदाधिकारी ने सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दिया है।