राज ठाकरे को रोकने के लिए चल रहे आंदोलन के बीच पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बोले सहयोगी के बहन की शादी में आया हूं
गोंडा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज जिले के एक गांव में अपने एक सहयोगी के बहन के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह व शाहनवाज हुसैन के एक साथ गाड़ी में जाने को लेकर चर्चा होने लगी कि ठाकरे के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पार्टी कोई संदेश लेकर आए हैं। हालांकि उन्होंने इस से साफ इनकार किया।
गोंडा
Published: May 10, 2022 07:49:46 pm
जनपद के बेलसर ब्लॉक के गांव बेलसर में रामलाल के बेटे कल्लू की बहन के शादी समारोह से एक दिन पहले कल्लू के घर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद शाहनवाज हुसैन के आने की खबर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। कारण आज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की नंदिनी नगर में राज ठाकरे के आगामी 5 जून के प्रस्तावित दौरे के विरोध में साधु संतों समेत भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी। जिसमें अयोध्या से सभी अखाड़ों के संत महात्मा इस बैठक में शामिल होने के लिए नंदिनी नगर पहुंचे थे। बता दें कि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के उत्तर भारतीयों के किए गए अपमान को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते हैं। तब तक उन्हें अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। इसी को लेकर आज नंदिनी नगर महाविद्यालय में करीब 50 हजार की संख्या में साधु संत सहित तमाम लोग उपस्थित हुए। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कैसरगंज सांसद ने कहा कि आगामी 5 जून को पूरी अयोध्या उत्तर भारतीयों के लिए बुक हो चुकी है। यदि राज ठाकरे माफी भी मांग लेते हैं। तो भी उन्हें निर्धारित तिथि का अपना प्रस्तावित दौरा कैंसिल करना होगा। कारण उस दिन पूरी अयोध्या उत्तर भारतीयों के लिए बुक हो चुकी है। कहा कि हम आवाहन करते हैं कि उस दिन 5 लाख कार्यकर्ता अयोध्या में मौजूद रहेंगे। इस संबंध में मीडिया से मुखातिब होते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम अपने सहयोगी के बहन के शादी समारोह में उसके घर उससे मिलने आए थे। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर जो भी कुछ कहना होगा वह सांसद ही कहेंगे। मीडिया द्वारा यह सवाल किए जाने पर कहा कि वो कोई संदेश लेकर आए हैं। संदेश की बात को उन्होंने साफ इनकार किया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
