भाजपा सभासद प्रतिनिधि के घर पर फटा बम, आवाज सुनकर दौड़े तो हमलावरों ने प्रतिनिधि पर चलाई गोली बाल बाल बचे जाने पूरा मामला
गोण्डा भाजपा सभासद के घर हमलावरो द्वारा रविवार की अर्ध रात्रि को मकान पर बम से हमला किया गया। तेज विस्फोट होने के बाद भाजपा सभासद जब घर के दरवाजे पर पहुंचे आरोप है कि बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ दो राउंड उन पर फायरिंग की गई। उन्होंने किसी तरह घर में भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
गोंडा
Published: April 18, 2022 10:54:50 am
प्रकरण जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी जोत न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी से जुड़ा है। यहां की निवासिनी उर्मिला जयसवाल महारानी गंज घोसियाना की सभासद है। उनके प्रतिनिधि घनश्याम जायसवाल उर्फ कन्नू जायसवाल ने बताया कि घर के दरवाजे पर बम विस्फोट की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो बदमाशों द्वारा उन पर दो राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। उन्होंने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि रविवार की रात्रि खाना खाने के बाद हम अपने घर पर टीवी देख रहे थे। तभी दरवाजे पर धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। मैं घर से बाहर आया तभी असलहे से दो राउंड जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायरिंग की गई। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। शिकायती पत्र में उन्होंने बूढ़ा देवर के राजन मिश्र दिलीप गुप्ता सहित चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पूरा प्रकरण चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। सभासद चुनाव के साढ़े 4 साल से अधिक का समय बीत गया है। अक्टूबर में संभावित सभासद का चुनाव भी होना। चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही बम व गोलियों से हमला होना शुरू हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में नगर कोतवाल ने बताया कि घनश्याम जायसवाल की तहरीर पर कुछ नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आते हैं। उस हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
