scriptलूट करने आए बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी, अब जमकर हो रही तारीफ | Brave daughter confronted by miscreants | Patrika News

लूट करने आए बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी, अब जमकर हो रही तारीफ

locationगोंडाPublished: Oct 12, 2019 07:41:41 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के चार घरों में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

लूट करने आए बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी, अब जमकर हो रही तारीफ

लूट करने आए बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी, अब जमकर हो रही तारीफ

गोंडा. जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के चार घरों में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश नगदी, जेवर व कपड़े आदि कीमती सामान चोरी करके लो गए। गांव के एक घर मे घुसे बदमाश को एक बहादुर बालिका ने रंगे हांथों पकड़ लिया। अन्य बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने का काफी प्रयास किया मगर वह उसे पकड़े-पकड़े करीब 100 मीटर तक घसिटती रही। बदमाशों ने बालिका के चंगुल से निकलने के लिए उस पर बम से हमला भी किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और बदमाश चौपहिया वाहन लेकर फरार हो गए। कोतवाली करनैलगंज की भंभुवा पुलिस चौकी का मसौलिया गांव हथगोलों की आवाज से दहल उठा।

गांव के दो मजरे बैसनपुरवा व कलहंसन पुरवा के ग्रामीणों में चीखपुकार मच गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने कलहंसन पुरवा में महेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व सुरेश सिंह के घरों को निशाना बनाते हुए कपड़े, जेवर, मोबाइल फोन व रुपयों पर हाथ साफ कर डाला। इसके बाद पड़ोस के मजरे वैसनपुरवा में संजय सिंह के यहां धावा बोल दिया। यहां से बदमाशों ने अटैची व अन्य सामान ले जाने लगे। संजय सिंह घर में नहीं थे। उनकी पत्नी व बच्चों ने बदमाशों का विरोध किया। बड़ी बेटी शालिनी ने एक बदमाश को दबोच लिया। जिस पर अन्य बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए शालिनी को भी करीब 100 मीटर तक घसीटते रहे। बाद में उसके दूसरे साथी ने बम फेंक कर अपने साथी को छुड़ा लिया और फरार हो गए।

पुलिस ने करवाया इलाज

अंत में बदमाशों ने शालिनी पर हथगोलों से हमला कर दिया। जिससे शालिनी बुरी तरह घायल हो गई है और बदमाश उसकी पकड़ से छूट गया। ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने औपचारिकता निभा कर वापस चले गए। बदमाशों के बम से घायल शालिनी को सीएचसी लाया गया। जहां पुलिस ने इलाज करवाया। सुबह 9 बजे कोतवाल राजेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। बदमाशों से लड़ने वाली बहादुर बेटी शालिनी सिंह गोंडा एलबीएस कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शालिनी के हिम्मत की आस-पास के गावों में जबरदस्त चर्चा है।

शालिनी नहीं हारी हिम्मत

इस मामले में शालिनी का कहना है कि जब उसने चोरी करने के इरादे से आए बदमाशों को देखा तो बदमाशों ने पहले उसे डराया और असलहा दिखा कर जान से मार देने की धमकी भी दी मगर वह शालिनी उन लोगों से बिल्कुल भी नहीं डरी और अपनी हिम्मत दिखाते हुए मौके पर ही बदमाशों से भिड़ गई। भिड़ने के दौरान बदमाशों ने उस पर कई अटैक किए लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह बदमाशों का जमकर मुकाबला करती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो