बृजभूषण बोले- इस्तीफा की मांग के लिए शुरू हुआ धरना, यौन उत्पीड़न में बदल गया
गोंडाPublished: May 26, 2023 07:50:58 pm
बृजभूषण सिंह आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाले जनचेतना कार्यक्रम को लेकर लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा अन्य कई जनपदों में जनसभा कर लोगों से अयोध्या पहुंचने की अपील कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह का दावा है कि आगामी 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग संतों की वाणी को सुनेंगे।
अयोध्या में 5 जून को आयोजित जन चेतना महारैली को लेकर सांसद बृजभूषण सिंह ने बहराइच में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने अयोध्या में 5 जून को 11 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। उनके साथ एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं। सम्मेलन में बृजभूषण प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि सुबह इस्तीफे की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना शाम को यौन उत्पीड़न में बदल गया।