बृजभूषण शरण सिंह ऐलान- बीजेपी लड़ाएगी तो हरियाणा से लड़ जाएंगे लोकसभा चुनाव
गोंडाPublished: Oct 12, 2023 07:20:00 pm
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह यूपी की जगह हरियाणा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से ऑफर मिल रहा है। पार्टी चाहेगी तो वहां से लड़ सकते हैं।


भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
एक टीवी चैनल से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे तो चुनाव लड़ने के लिए हरियाणा से ऑफर आ रहा है। यह ऑफर भी कोई और नहीं वहां की जनता दे रही है। इसमें भी सबसे ज्यादा जाट समुदाय के लोग हैं। वह चाहते हैं कि हम हरियाण की किसी भी सीट से मैदान में उतर जाएं। बृजभूषण ने कहा कि पार्टी अगर वहां से उतारना चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। यह भी साफ किया कि यूपी और हरियाणा के अलावा कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे।