विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा जैसे रोल प्ले कर रही हैं
दरअसल, गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि ‘मुझे लगता है कि जैसे मंथरा और कैकयी ने रामायण में जो रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा का रोल प्ले कर रही हैं। पहली बार धरने में हजारों पहलवान थे पर इस बार वहां तीन पति और तीन पत्नी बैठे हुए हैं।
आपको बता दें कि बीते पिछले कई महीनों से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई पदक विजेता पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता के खिलाफ दिल्ली के कनॉड प्लेस थाने में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। उनमें से एक पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।