scriptबगैर अनुमति तिलकोत्सव का किया आयोजन, 150 पर केस दर्ज | case lodged on 150 for organising function without permission | Patrika News

बगैर अनुमति तिलकोत्सव का किया आयोजन, 150 पर केस दर्ज

locationगोंडाPublished: Jun 21, 2020 05:10:14 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के गोंडा के उमरीबेमगंज में बिना अनुमति के तिलकोत्सव करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने परिवार संग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है

बगैर अनुमति तिलकोत्सव का किया आयोजन, 150 पर केस दर्ज

बगैर अनुमति तिलकोत्सव का किया आयोजन, 150 पर केस दर्ज

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा के उमरीबेमगंज में बिना अनुमति के तिलकोत्सव करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने परिवार संग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कुल 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बलवंत शर्मा के घर शुक्रवार की रात तिलक समारोह आयोजित किया गया। इसमें बगैर परमीशन करीब 150 लोग इकट्ठा हुए थे। इन लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। मामले में एसएसआई जंग बहादुर यादव ने बलवंत शर्मा सहित 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन व महामारी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसआई का कहना है कि तिलकोत्सव के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनकर यूपी सरकार द्वारा लागू नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गईं। वहीं, राजस्थान से रिश्तेदारी में आए सूरज सिंह देर रात वाराही मंदिर के पास घूम रहे थे। इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। सिधौटी के प्रेम कुमार चौहान व राम लखन चौहान, अमदही के आज्ञाराम, जफरापुर के काशी राम कनौजिया व अशोक कुमार भारती सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए 151 अज्ञात के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष रतन पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो