scriptClouds will rain for next 3 days | UP Weather Alert: अगले 3 दिनों तक टूटकर बरसेगा बादल, मौसम विभाग ने घरों में रहने की दी चेतावनी | Patrika News

UP Weather Alert: अगले 3 दिनों तक टूटकर बरसेगा बादल, मौसम विभाग ने घरों में रहने की दी चेतावनी

locationगोंडाPublished: Jul 27, 2023 04:22:14 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

UP Weather Alert: मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में अगले 3 दिनों तक मानसून अपने पीक पर रहेगा और प्रदेश के 30 जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान तेज हावाएं भी चल सकती हैं।

 

UP Weather latest Alert
UP Weather Alert
UP Weather Alert: तेज गर्मी और उमस से बेहाल यूपी के लोगों को सुबह से हो रही बार‍िश ने राहत दी है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में जहां झमाझम बार‍िश हो रही है वहीं मध्‍य और पूर्वी यूपी के ज‍िलों को बार‍िश की बूंदों का इंतजार है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज देर शाम से लेकर अगले तीन दिन 29 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। प्रभावित जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को अगले 3 दिनों तक सचेत रहने को कहा है और इस दौरान घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.