श्रावस्ती एयरपोर्ट केजीएमयू सैटलाइट सेंटर का जल्द होगा संचालन, जानिए CM योगी और प्रबुद्ध जनों के बीच संवाद की 10 प्रमुख बातें
गोंडाPublished: Aug 31, 2023 05:31:44 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। विकास कार्यों पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा किया। श्रावस्ती एयरपोर्ट तथा केजीएमयू सैटलाइट सेंटर के जल्द संचालन पर चर्चा हुई।


प्रबुद्ध जनों से संवाद करते सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया। गौशाला पहुंचकर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद किया। तथा श्रावस्ती एयरपोर्ट और केजीएमयू सैटलाइट सेंटर के अतिशीघ्र संचालन की बात कहा।