गोंडा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 कार्यालय उड़ाए जाने की धमकी के बाद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
गोंडा जिले के नवाबगंज का आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी से पुलिस में हड़कम्प,आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवाबगंज सहित छः कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में एटीएस युवक से गहन पूछताछ कर रही है।
गोंडा
Updated: June 07, 2022 09:38:31 pm
नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में स्थित आरएसएस के कार्यालय को उडाए जाने की फोन पर धमकी मिलने के बाद बीते रविवार को देर रात तक स्थानीय पुलिस और जिले से आई एटीएस की टीम ने कार्यालय के आसपास कडी पूछताछ की साथ ही दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी रही। पुलिस और एटीएस टीम ने आसपास रहने वाले लोगों का ब्यौरा भी इकट्ठा किया था।कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में ही भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह के आवास भी स्थित हैं। बीते दिनों लखनऊ के अलीगंज निवासी प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के मोबाइल पर व्हाट्सअप के द्वारा कर्नाटक के राज मोहम्मद ने हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड तीनों भाषाओं में गोंडा के नवाबगंज सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 06 कार्यालयों को उडाने की धमकी दी थी। जिसके बाद से नवाबगंज आरएसएस कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं सूत्रों के अनुसार धमकी भेजने वाले आरोपी को कर्नाटक के पुदुकोट्टाई में एटीएस और पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम आरोपी को लेने कर्नाटक रवाना हो चुकी है। कार्यालय की देखभाल कर रहे अभिषेक पांडे ने बताया कि नवाबगंज आरएसएस कार्यालय में रहने वाले पदाधिकारी बीते लगभग एक माह से अलग अलग प्रांतों में वर्ग प्रशिक्षण में शामिल हैं। कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जा रही है।जबकि मौके पर पुलिस का कोई भी जवान आरएसएस कार्यालय पर तैनात नहीं दिखाई दिया। आरएसएस कार्यालय पर मंगलवार को पंहुचे विद्यार्थी विस्तारक प्रियांशु ने बताया कि मौके पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिला। ऐसे में जब आरएसएस कार्यालय ही नहीं सुरक्षित है तो आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे ही है। क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने बताया कि आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस बराबर गश्त कर रही है।

,,,,
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
