काफी दिनों से गांवो में घूम घूम कर कबाड़ के साथ खरीदते थे पुरानी मोबाइल साइबर अपराध में सहयोग करने वाले महज चंद पैसों के लालच में गांव में घूम घूम कर घरों में खराब पड़े पुराने मोबाइल सेट जिनका कोई उपयोग नहीं है। उन्हें महज सौ 50 रुपए में खरीदते थे। उसके साथ साथ कबाड़ खरीदने का भी काम कर रहे है। गांव के भोले-भाले ग्रामीण जिन्हें साइबर अपराध के विषय में दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं है। इनके चक्कर में पड़कर ऐसे पुराने सेट मोबाइल बेच देते थे। ग्रामीण बताते हैं कि अभी गांव में तमाम कबाड़ खरीदने वाले लोग पुरानी मोबाइल खरीदते हैं। इन मोबाइलों को असेंबल कर पुनः चालू करने के बाद साइबर अपराधी संबंधित व्यक्ति का पूरा डिटेल निकाल लेते हैं। इसी डिटेल के आधार पर उनके पास कॉल कर कभी-कभी उनके बैंक अकाउंट भी खाली कर देते हैं।
पश्चिम बंगाल के पकड़े गए 5 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी फिजुल शेख पुत्र नाजिर शेख 27 वर्ष निवासी इलियट नगर, झोबवना, रमनापुर चाँदपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल। सफीरुल शेख पुत्र सहीदुल शेख उम्र 22 वर्ष निवासी सबदर नगर आलमपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद जब्बार उल मोला पुत्र रकीब मोला उम्र 28 वर्ष निवासी इलियट नगर केदारचन्दपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद। हबीब उर शेख पुत्र आंगूर शेख उम्र करीब 20 वर्ष निवासी काजी शाह चिड़ीभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद बंगाल विकास उर्फ गयासुदीन पुत्र वजीर अली उम्र 35 वर्ष निवासी काजी साह चिडीभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध में सहयोग करने वाले पश्चिम बंगाल के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धोखाधड़ी आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।