बीती 21 मई को, ननके और भोलू ने सूरज को पैसा देने के लिए कटरा बाजार चौराहे से अपने घर बुलाया था। जब सूरज लौट कर घर नहीं आया तो परिवार वाले ननके के घर गये तो पता चला कि सूरज, ननके और भोलू के साथ कहीं गये है। कई दिनों से तलाश करने के बाद कहीं कोई अता पता नहीं चला। कटरा बाजार के थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में मृतक की मां पुत्ती पत्नी स्वर्गीय संतराम ने निवासी निश्चल पुरवा थाना कटरा बाजार ने आरोप लगाया है कि आज मेरे गांव के पश्चिम लखन लाल के बाग में पतली रस्सी के सहारे जमीन से खड़ी सूरज की लाश मिली है। शरीर पर काफी चोट और बड़े बड़े छाले के निशान हैं तहरीर में आगे कहा गया है कि मुझे पूरा यकीन है कि सूरज की हत्या न केवल उन्हें पैसा न देने पड़े और जमीन फ्री में मिल जाए इसलिए कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कटरा बाजार ने बताया कि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट लिखी जायेगी। समाज विरोधी कार्य करने वाले तथा अशांति फैलाने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वह चाहे कितने भी पहुंच वाले क्यों ना हो। कहां की पूरे प्रकरण की गहनता से जांच हो रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।