scriptDeath by self-immolation case Brij Bhushan Singh writes letter to PM M | आत्मदाह से हुई मौत प्रकरण: बृजभूषण सिंह ने PM Modi को लिखा पत्र, बता दी गोंडा के बैंकों की जमीनी हकीकत | Patrika News

आत्मदाह से हुई मौत प्रकरण: बृजभूषण सिंह ने PM Modi को लिखा पत्र, बता दी गोंडा के बैंकों की जमीनी हकीकत

locationगोंडाPublished: Oct 29, 2023 05:04:26 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने बैंक से लोन न दिए जाने के बाद आत्मदाह से हुई युवक की मौत के मामले में PM Modi को पत्र लिखकर बैंक मैनेजर फील्ड अफसर सहित दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाई करने का पत्र में जिक्र किया है।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह मृतक दिव्यराज पांडे के परिजनों से मिलते
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह मृतक दिव्यराज पांडे के परिजनों से मिलते
गोंडा जिले में SBI बैंक के सामने लोन न मिलने से नाराज युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर बीते 18 अक्टूबर को आग लगा दिया था। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद बैंक कर्मचारियों ने पल्ला झाड़ लिया। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने PM मोदी को पत्र लिखकर मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा तथा दोषी बैंक के मैनेजर फील्ड अफसर तथा अन्य शामिल कर्मचारियों पर कार्यवाई करने का पत्र में जिक्र किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.