रोस्टर के अनुसार हो विद्युत आपूर्ति भीषण गर्मी और तपिश के चलते जनपद में बिजली आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बिगड़ी हुई आपूर्ति व्यवस्था ने लोगों के रात की नींद दिन का सुकून खराब कर दिया है। जिसको लेकर सीडीओ ने कड़े तेवर दिखाते हुए।
बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति बराबर दी जाय। गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े हैं। जिससे लोगों को पानी पीने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामों में हैंडपंप रिबोर की स्थिति स्वयं चेक करके सभी हैंडपंप को सही कराया जाए ताकि इस भीषण गर्मी में पानी पीने की समस्या न हो। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अध्यापकों के समय से आने जाने का चेक किया जाय। साथ ही बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, आदि को चेक करवाया जाए। बैठक में समस्त ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ- सफाई की व्यवस्था एवं छुट्टा जानवरों की व्यवस्था स्वयं चेक करके सही कराया जाए।