scriptयुवाओं को जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक रुकना नहीं चाहिए : डॉ नागेंद्र | Dr. Nagendra said Youth should not stop till goal is achieved | Patrika News

युवाओं को जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक रुकना नहीं चाहिए : डॉ नागेंद्र

locationगोंडाPublished: Jan 12, 2020 08:31:42 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित विवेकानंद जयंती समारोह को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।

युवाओं को जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक रुकना नहीं चाहिए : डॉ नागेंद्र

गोण्डा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित विवेकानंद जयंती समारोह को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने कहा था कि आप जोखिम लेने से भयभीत न हो यदि आप जीते हैं तो नेतृत्व करेंगे, और यदि हारते हैं तो दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आप को लक्ष्य की प्राप्त न हो जाए तब तक रुकना नहीं चाहिए।

जिले के विकासखंड मनकापुर मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में तहसील संयोजक चंद्र भूषण द्विवेदी ने कहां की युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चल कर हम अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनकापुर द्वारा युवा दिवस दिवस मनाने के बाद एकत्रित होकर स्वामी विवेकानंद कॉलेज से मंगल भवन चौराहा तक जुलूस निकालकर व प्रदर्शन करके वामपंथियों का पुतला फूंका।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

जिला सह संयोजक संजय यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा जिस प्रकार बेनकाब किए गए वामपंथी चेहरे उजागर हुए है। उसे यह साबित होता है कि वामपंथी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नक्सलवादी कैंप स्थापित करना चाहते हैं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के दिवाकर सिंह तहसील सह संयोजक जितेंद्र यादव राकेश निरंजन दुर्गेश तिवारी सनी तिवारी राजन गुप्ता विभा तिवारी अमित वर्मा बलवीर शाश्वत त्रिपाठी आशीष तिवारी सत्यम मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो