scriptयहां तेजी से फल- फूल रहा नशीली दवा का कारोबार, सीएम और डीएम से ट्वीट कर किया शिकायत | Patrika News
गोंडा

यहां तेजी से फल- फूल रहा नशीली दवा का कारोबार, सीएम और डीएम से ट्वीट कर किया शिकायत

गोंडा जिले की इन क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित होने और क्षेत्र में नशीली दवा के बढ़ते कारोबार को लेकर एक समाज सेबी संस्था के अध्यक्ष ने सीएम और डीएम से ट्वीट कर इसकी शिकायत किया है। इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर के भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।

गोंडाAug 03, 2024 / 06:01 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news hindi

राजकुमार दुबे अध्यक्ष रघु बाबा समाज सेवा संस्थान

जिले के गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना लाइसेंस के तमाम मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। इन मेडिकल स्टोरो पर धड़ल्ले से नशीली और प्रतिबंधित दवाई बिक रही हैं। जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीएम गोंडा नेहा शर्मा को ट्वीट के माध्यम से शिकायत कर ड्रग इंस्पेक्टर के भूमिका की जांच कराए जाने की मांग की है।
रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि गोंडा- बहराइच राजमार्ग और आसपास के बाजारों में बिना लाइसेंस के अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा नशीली दवाओ का कारोबार भी किया जा रहा है। यही नहीं इन मेडिकल स्टोर के मालिक बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाएं धड़ले से दे रहे हैं। तमाम ऐसी दवाएं हैं। जिनका उपयोग हमारी युवा पीढ़ी अब नशे के रूप में करने लगी है। जबकि नियमों के मुताबिक बिना अधिकृत डॉक्टर के पर्चे के यह दवा नहीं बेची जा सकती है। उन्होंने कहा कि समय के रहते यदि शासन प्रशासन ने इस पर प्रभावी अंकुश ना लगाया तो हमारे युवा पीढ़ी के तमाम लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे। जिसका खामियां जा पूरे समाज को भुगतना पड़ेगा।

Hindi News/ Gonda / यहां तेजी से फल- फूल रहा नशीली दवा का कारोबार, सीएम और डीएम से ट्वीट कर किया शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो