आकाशीय बिजली से किसान की खेत में झुलस कर हुई मौत
जिले में एक गांव में खेत में कार्य करते समय बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
गोण्डा. जिले में एक गांव में खेत में कार्य करते समय बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला प्रशासन 24 घण्टे के अंदर मृतकों के परिजनों को आहेतुक सहायता उपलब्ध करा देगा।कर्नेलगज तहसील के खरगुचांदपुर गांव निवासी अजय कुमार मिश्र 25 पुत्र रामउदार व राधे मौर्य 45 वर्ष गेहूं के बुवाई के बाद कोहा बनाते समय आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे राधे मौर्या की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अजय मिश्र गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग पहुच गए परिजनों करो रो कर बुरा हाल है। भोला नाथ मिश्र ने बताया दोनों लोग गेंहू के खेत में कार्य कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से राधे की खेत मे और अजय की अस्पताल ले जाते मौत हो गयी। जिलाधिकारी प्रभांशु कुमार ने बताया सूचना मिलने पर प्रगनाधिकारी और तहसीलदार मौके पर गए थे घटना की सुचना शासन को दे दी गयी है राहत आयुक्त आयुक्त से जो भी आहेतुक सहायता होगा 24 घण्टे केअंदर परिजनों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कैसे हुई मौत
ग्राम पंचायत के मौहारी नकहा मजरा निवासी अजय कुमार मिश्र 25 पुत्र रामउदार गेहू के बुवाई के बाद कोहा बनाने गये हुए थे । उनके साथ बानधुनैहिया मजरा निवासी राधे मौर्य 45 पुत्र सूरज लाल भी गये थे । कोहा बनाते समय ही अाकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे राधे मौर्या की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि अजय मिश्र गम्भीर रूप से झुलस गये, जिन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रभान तिवारी ने बताया कि राधे मौर्या दो भाईयों मे दूसरे नम्बर के है । इनके कोई बच्चे नही है ।इनके दूसरे भाई राम सागर मौर्या खेती का काम करते है । जबकि अजय मिश्र दो भाई मे दूसरे नम्बर पर है । बड़े भाई विजय मिश्र है।पत्नी नीलू का रो रो कर वेहोश हो जाती है । अजय के दो बेटिया है बडी वेटी 6 साल जबकि दूसरी बेटी अभी 1 साल की है।
अब पाइए अपने शहर ( Gonda News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज