scriptFarmers will get 90 percent subsidy for installing drip and sprinkler irrigation | सिंचाई के लिए टपक दार, फव्वारा संयंत्र लगाने पर, किसानों को मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान | Patrika News

सिंचाई के लिए टपक दार, फव्वारा संयंत्र लगाने पर, किसानों को मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान

locationगोंडाPublished: Dec 11, 2022 05:57:02 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

किसानों को टपक दार और फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए सरकार भारी भरकम अनुदान दे रही है।

सिंचाई के लिए टपक दार, फव्वारा संयंत्र लगाने पर, किसानों को मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान
किसान फसलों की टपक दार विधि से सिचाई करके पानी की बचत के साथ-साथ खेती में लगने वाले लागत पर प्रभावी अंकुश लगा सकते हैं । यह सिंचाई की एक ऐसी पद्धति है। जिससे बूंद बूंद पानी सीधे पौधों की जड़ों में जाता है। जड़ों में सीधे पानी पहुंचने से फसलों का बेहतर विकास होता है। जिससे उत्पादन में भारी इजाफा होता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.