सिंचाई के लिए टपक दार, फव्वारा संयंत्र लगाने पर, किसानों को मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान
गोंडाPublished: Dec 11, 2022 05:57:02 pm
किसानों को टपक दार और फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए सरकार भारी भरकम अनुदान दे रही है।
किसान फसलों की टपक दार विधि से सिचाई करके पानी की बचत के साथ-साथ खेती में लगने वाले लागत पर प्रभावी अंकुश लगा सकते हैं । यह सिंचाई की एक ऐसी पद्धति है। जिससे बूंद बूंद पानी सीधे पौधों की जड़ों में जाता है। जड़ों में सीधे पानी पहुंचने से फसलों का बेहतर विकास होता है। जिससे उत्पादन में भारी इजाफा होता है।