script

एच डी एफ सी बैंक में लगी भीषण आग, फर्नीचर कंप्यूटर एटीएम मशीन जलकर हुई खाक

locationगोंडाPublished: Aug 11, 2022 08:21:39 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा एचडीएफसी बैंक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बैंक के फर्नीचर अभिलेख कंप्यूटर समेत बगल में लगी एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई। आग लगते ही पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई।

img-20220811-wa0005.jpg
जिले के कर्नलगंज कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बैंक से भीतर धुआं निकलता देख मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बैंक कर्मियों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पुलिस स्थानीय लोगों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को आम दिनों की भांति बैंक में सब कुछ सुचार रूप से चल रहा था। बैंक के अंदर ग्राहक व कर्मचारी मौजूद थे। अचानक बैंक में एक कोने से धुआं निकलने लगा। जब तक वहां पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन सहित बैंक का फर्नीचर व काफी मात्रा में कागजात जलकर स्वाहा हो गया। बताते चलें कि एकाएक बैंक में धुंआ उठा और लोग बाहर भागने लगे, आग लगने की सूचना से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच तिरंगा यात्रा भी उसी मार्ग से निकली थी लेकिन उसमे कोई व्यवधान नहीं हुआ। आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन समेत बैंक का फर्नीचर व तमाम कागजात जलकर स्वाहा हो गए। इस आग में लाखों का रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। फ़िलहाल आग की सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक़े पर पहुँच गई और पुलिस कर्मियों तथा मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता जाँच के बाद ही चल सकेगा। प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो