script

इंश्योरेंस किस्त जमा के नाम पर 3 करोड़ की ठगी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, इनके ठगी का तरीका जानकर पुलिस भी रह गई दंग

locationगोंडाPublished: Mar 15, 2022 08:57:54 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा इंश्योरेंस के नाम पर 3 करोड रुपए कि ठगी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों की गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विभिन्न खातों से करीब 28 लाख रुपए की धनराशि को सीज किया गया है।
 

Up police
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इंश्योरेंस की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एजेंटों का नंबर प्राप्त कर उनसे बातचीत कर कस्टमर का नाम पता ईमेल आईडी आधार कार्ड नंबर सहित पूरा डिटेल इकट्ठा करके उनसे बात करते थे। तथा यह बताते थे। कि तुम्हें जो किश्त देना है। उसमें डिस्काउंट चल रहा है। इस समय जमा कर दोगे तो भारी छूट मिल जाएगी मैं इंश्योरेंस कंपनी से बोल रहा हूं। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए खाता नंबर देते थे अधिकांश कस्टमर इनके झांसे में आकर ऑनलाइन अपनी किस्त जमा कर देते थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सेंट्रल बैंक के प्रबंधक जसप्रीत सिंह ने नगर कोतवाली को सूचना दी कि खाताधारक मोनू पुत्र सज्जन निवासी गोंडा जनपद के आवास विकास कॉलोनी जानकीनगर द्वारा कई जिले के कई बैंकों में खाता खोला गया थइस खाते के सम्बन्ध में साइबर पुलिस स्टेशन सेक्टर 4, डी एल एफ पी एच-5 आफिस गुड़गॉव, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पश्चिम बंगाल व थाना प्रभारी चाणक्यपुरी नई दिल्ली से उक्त खाते में धोखाधडी से रूपये के लेन-देन की सूचना प्राप्त हुई है। श्री जसप्रीत सिंह उपरोक्त की सूचना पर थाना कोतवाली नगर में, धारा 416,420 मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद साइबर सेल सहित एसओजी को ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिस के संबंध में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन चार अभियुक्तों के विभिन्न बैंक खातों से ठगी की गई करीब 28 लाख रुपए की धनराशि को जप्त किया गया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

मोनू पुत्र सज्जन नि0 ग्राम भीख थाना जगतपुर जनपद रायबरेली

शिवम सिंह पुत्र बृजेश सिंह नि0 पवारन पुरवा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली

सुमित अवस्थी पुत्र सुरजीत कुमार अवस्थी नि0 भीख थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
दिनेश सिंह पुत्र अम्बर सिंह नि0 पवारन पुरवा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली

ट्रेंडिंग वीडियो