Gonda: मारपीट में पकड़े गए आरोपियों ने थाने में सुलह के बाद बनाई रील,लिखा रिहाई हो गई खेल फिर से शुरु करे
गोंडाPublished: Oct 15, 2023 07:06:57 pm
Gonda: मारपीट के मामले में थाने पर ले गए कुछ युवाओं को पुलिस ने आपसी सुलह समझौता के बाद छोड़ दिया। छुटने की बाद युवाओं ने फिर रील बनाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
Gonda: युवाओं में रील बनाने का एक फैशन चला है। हर मामले में युवा अब बिना सोचे समझे रील बना रहे हैं। मारपीट के मामले में पुलिस कुछ युवाओं को थाने पर पकड़ कर लाई। कई घंटे तक बैठने के बाद आपस में सुलह समझौता कर दिया। सुलह समझौता होने के बाद आरोपी फिर से आजाद हो गये। इसके बाद थाने में बैठने से लेकर निकलने तक की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।