तालाब में तैरता मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप आसपास कई नर्सिंग होम जानें पूरा मामला
गोंडाPublished: Sep 22, 2022 03:42:23 pm
गोंडा शहर के बीचोबीच स्थित तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता मिलने से हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों द्वारा नवजात शिशु का शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर स्थित पांडे तालाब में गुरुवार की दोपहर बाद लोगों ने तालाब में एक नवजात शिशु का शव करते हुए देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है। जिससे गले के आसपास जलीय जीवों ने शव को अपना निवाला बनाया है। लोगों का कहना है कि किसी कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से ऐसा कृत्य किया है। तालाब के अगल-बगल कई नर्सिंग होम भी हैं। ऐसे में शक की सुई नर्सिंग होम पर भी जाती है। कि हो सकता है कि नर्सिंग होम द्वारा एबॉर्शन कराके फेंका गया हो। शहर के तालाब में नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस के शक की सुई भी नर्सिंग होम की तरफ इशारा कर रही है। पुलिस के उच्चाधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि नवजात का शिशु तालाब तक पहुंचा कैसे इस बात की जानकारी की जा रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पांडे तालाब में नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को तालाब से निकलवा कर पंचनामा के बाद मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अन्य जानकारियां मिलेंगी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आसपास कई नर्सिंग होम भी हैं। शव तालाब तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी के साथ-साथ अन्य विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।