जब रात में डीएम को मिले हल्कू, बोले- साहब घर नहीं, यही कटती पूस की रात
गोंडाPublished: Dec 31, 2022 05:11:23 pm
यूपी के गोंडा जिले में आज भी ऐसे लोग हैं। जिनके पास रहने के लिए एक घर भी नहीं है।
मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात में गरीबी का जीवंत वर्णन किया गया है। उस जमाने में हल्कू के पास ठंड के सीजन जाड़े की रात बिताने के लिए एक कंबल भी नहीं था। ऐसी कहानियां सुनने के साथ-साथ आज भी देखने को मिल रही हैं।