script

अधिवक्ताओं की हड़ताल से ठप रहा काम काज, डीएम कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

locationगोंडाPublished: Jul 05, 2022 06:57:17 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोण्डा तहसीलदार सदर की कारगुजारी से नाराज अधिवक्ताओं का 13वे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। तहसीलदार पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

img-20220705-wa0005.jpg
अधिवक्ताओं का कलम बंद हड़ताल होने के कारण अदलतों पर काम काज के साथ-साथ रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री , नोटरी , बयान हल्फी आदि सारे काम ठप रहे । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तहसीलदार सदर के द्वारा मुकदमों के निस्तारण में बेजा धन उगाही असफल होने पर उनके द्वारा तरह-तरह की अड़गेबाजी से आक्रोशित अधिवक्तागण ने कलेक्ट्रेट परिसर व सिविल न्यायालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर धरना व सभा का आयोजन किया। जिसके कारण लगभग 2 घंटे प्रशासन व पुलिस प्रशासन हलकान रहा। धरना व सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी तथा संचालन महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया। धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुये माधवराज मिश्र , कृष्ण कुमार मिश्र , आशीष त्रिपाठी , विन्देश्वरी दूबे , कौशल किशोर पाण्डेय , संगम लाल दूबे ने सम्बोधित करते हुये चिन्ता जाहिर की कि जिला प्रशासन अधिवक्ताओं की समस्याओं व आन्दोलन को पूरी तरह अन्देखा कर रहा है। पुलिस का जमावड़ा दिखाकर आन्दोलन को दबाने का षडयन्त्र कर रहा है। इसलिए प्रशासन बेईमान अधिकारी को संरक्षण प्रदान करने की कार्यवाही की जितनी निन्दा की जाये कम है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आन्दोलन के दौरान कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है और अधिवक्ताओं के सब्र का बांध अगर टूटता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सभा के बाद बार एसोसिएशन गोण्डा का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी गोण्डा से मिला। जिस पर कोई संतोषजनक हल नहीं निकाला जा सका। प्रदर्शन व धरना में वरिष्ठतम उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ल , गौरी शंकर चतुर्वेदी , कृष्ण मुरारी मिश्र , मनोज कुमार श्रीवास्तव , रितुराज शुक्ल , मनोज कुमार सिंह , माधवराज मिश्र , संगम लाल द्विवेदी , महाराज श्रीवास्तव , अरूण कुमार शुक्ल , आलोक कुमार मिश्र , वीरेन्द्र विक्रम सिंह , नन्द गोपाल शुक्ल , राकेश कुमार शर्मा , मो ० उमर , अमन द्विवेदी , कौशलेन्द्र प्रताप सिंह , राकेश कुमार दूबे , शैलेन्द्र मिश्र , सावन कुमार वर्मा , डा ० राजेश मिश्र , विनय कुमार मिश्र , अवध किशोर पाण्डेय , आनन्द पाण्डेय , भगवती प्रसाद पाण्डेय , चन्द्रमणि तिवारी , श्रीकान्त पाण्डेय , जगन्नाथ शुक्ल , इन्द्रमणि शुक्ल , अवधेश शुक्ल , राजकुमार शुक्ल , विनोद कुमार तिवारी , हरिश्चन्द्र पाण्डेय , गगन श्रीवास्तव , हरिश्चन्द्र बाजपेयी , राजेश ओझा , रामू प्रसाद , पंकज सिंह , उमेश कुमार मिश्र , सुनील पाण्डेय , संतोषी लाल तिवारी , सुशील कुमार सिंह , प्रदीप मिश्र , अशोक तिवारी , अनिल सिंह , संतोष ओझा , अशोक दूबे , अरूण द्विवेदी , दिनेश मिश्र , सन्दीप पाण्डेय , रहस्य बिहारी मिश्र , अरविन्द पाण्डेय , उमाकान्त श्रीवास्तव , रमेश दूबे , दिनेश मौर्या , अजय तिवारी , अशोक सिंह , धनलाल तिवारी , महेश तिवारी , बलराम बाबू शुक्ल , राम बहाल पाण्डेय , तपसी राम सोनकर , अनिल पाण्डेय , सरल मिश्र , बैजनाथ यादव , सन्दीप बाजपेई , विमल मिश्र , प्रदुम्मन शुक्ल , रविन्द्र कुमार मिश्र , गगन श्रीवास्तव , पाटेश्वरी पाण्डेय , अलंकार सिंह , सच्चिदानन्द पाण्डेय आदि सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो