नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे चोरी की मोटरसाइकिल गिरोह का हुआ खुलासा एक अभियुक्त गिरफ्तार 10 बाइक बरामद, जाने किन जनपदों की है बाइक
गोंडा पुलिस ने वाहन चोरी के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो गैर जनपद से मोटरसाइकिल चुरा कर नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेच देते थे। ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बाइक बरामद किया है।
गोंडा
Updated: July 12, 2022 06:35:26 pm
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान टीम ने जनपद के कटरा बाजार थाना के गांव पिपरी माझा निवासी शिवम तिवारी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर 10 बाइक बरामद किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से अलग-अलग जनपदों से बाइक चोरी करके उसके नंबर प्लेट सहित कुछ पार्ट बदलकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए सीधे-साधे लोगों को बेच देते थे। पुलिस टीम अब गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास में जुट गई है। आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध नगर कोतवाली में चोरी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उससे मिले फीडबैक के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश में जुट गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली व एसओजी टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर 9 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई कुल मिलाकर अभियुक्त के कब्जे से 10 बाइक बरामद किया गया है। जिसमें एक मोटरसाइकिल लखनऊ से तथा एक अयोध्या से चोरी हुई है। बाकी चार से पांच मोटरसाइकिल गोंडा की है। अन्य मोटरसाइकिल का पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान इसके दो अन्य साथियों का भी पता लगाया जा चुका है। यह अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह है। जो गैर जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर जनपद में इसे नंबर प्लेट बदलकर बेच रहे थे। फिलहाल अभी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
