Gonda : घाघरा-सरयू ने बढ़ाई बेचैनी, खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर नीचे, बाढ़ की चपेट में ये गांव
गोंडाPublished: Jul 14, 2023 06:47:37 pm
Gonda : यूपी के गोंडा जिले में सरयू और घाघरा नदी बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद उफान पर हैं। सरयू नदी अब कुछ जगह तटबंधों से टकराने लगी है। पिछले साल भी सरयू नदी के तटबंधों से टकराने के बाद कटान तेज होने से ढेमवा घाट से अयोध्या लखनऊ हाईवे को जोड़ने वाली 600 मीटर सड़क नदी की धारा में समा गई थी। बंधे से टकराने के बाद ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है।


घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद सरयू और घाघरा नदी उफान पर है। नदी अब खतरे के निशान से महज 75 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। जिससे नदी के आसपास के ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। तटबंधों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जा रही है।