श्रमिक का कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते वक्त कंधे से अलग हो गया बाया हाथ, जिंदगी का जंग तो जीत गया पर ठेकेदार अपने वादे से मुकर गया
गोण्डा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते वक्त एक मजदूर का बाया हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया। 2 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर मजदूर को नई जिंदगी तो मिल गई। लेकिन कंपनी का ठेकेदार अपने वादों से मुकर गया। अब पीड़ित न्याय के लिए दौड़ रहा है। उसका कहना है कि हमें न्याय ना मिले तो मुझे चौराहे पर जिंदा जला दो इस जिंदगी से बेहतर मरना ही है।
गोंडा
Published: July 28, 2022 06:24:16 pm
योगी सरकार श्रमिकों की सुरक्षा के लिए भले ही तरह-तरह की योजनाएं चलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास कर रही है। लेकिन ठेकेदारों की दबंगई गरीब मजदूरों पर भारी पड़ रही है। बाएं हाथ से दिव्यांग हो चुके हरिलाल ने बताया कि वह आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी बलरामपुर जनपद में सड़क निर्माण का काम कर रहा था। ठेकेदार द्वारा उसे बिना कोई सुरक्षा उपकरण दिए मशीन चलाया जा रहा था। अचानक उसका हाथ मशीन में फस कर कंधे से कट गया। वह बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। उसके साथी राजू चौहान द्वारा उससे बलरामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि अब उसका हाथ जुड़ नहीं सकता है। साथी राजू के मुताबिक कंपनी के मालिक ने उसे कानूनी पचड़े में ना पडने की सलाह देते हुए कहा कि हम इसका पूरा इलाज कराएंगे। ठीक होने के बाद या तो कंपनी में नौकरी दे देंगे या फिर 4 से 5 लाख रुपए देकर कोई दुकान खुला देंगे। गरीब मजदूर को नई जिंदगी तो मिल गई परंतु ठेकेदार द्वारा किए गए वादे से वह मुकर गया। आरोप है कि जब मजदूर ने उससे दुकान खोलने के लिए पैसा मांगा तो उसने कहा कि 20 से 25 हजार हम अधिकतम दे सकते हैं। इसके अलावा तुम्हें जो भी कुछ करना है जाकर करो हम कुछ नहीं देंगे। हीरालाल ने रोते हुए कहा कि बचपन में उसके पिता का देहांत हो गया था। उसकी मां की बीमारी के कारण बोल नहीं पाती है। परिवार में कोई कमाने वाला अब नहीं रह गया। यदि हमें न्याय नहीं मिलती है तो मुझे बीच चौराहे पर जिंदा जला दिया जाए। ऐसी जिंदगी से मरना ही बेहतर होगा। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना तरबगंज क्षेत्र का हरिलाल नाम का युवक इलाज के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुआ। उसका बाया हाथ कंधे से अलग हो गया है। इसके द्वारा अवगत कराया गया कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों द्वारा जबरदस्ती उसे ले जाकर एक मशीन पर काम करने के लिए विवश कर दिया। जिसका काम वह नहीं जानता था। जिसकी वजह से उसका हाथ कट गया। इस मामले में थाना तरबगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। विवेचना की जा रही है। इस संबंध में डिप्टी लेबर कमिश्नर के ऑफिस को भी अवगत कराया गया है। कि श्रमिक के लिए जो कानून है। उसके साथ उसकी सहायता कराई जाए। हमारी अभियोग में जो भी विधिक कार्यवाही है वह की जा रही है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
