घरों में उतरा हाई वोल्टेज करंट भरभरा कर जलने लगे विद्युत उपकरण, एक युवक की मौत तीन महिलाएं झुलसी एसएसओ पर मुकदमा दर्ज
गोंडाPublished: Oct 09, 2022 09:59:31 pm
गोंडा विद्युत विभाग के पावर हाउस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव की कई घरों में एक साथ हाई वोल्टेज करंट आने के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि पावर हाउस पर फोन करने के बाद भी बिजली नहीं काटी गई जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत तीन महिलाएं झुलस गई। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर एसएसओ के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


जिले के परसपुर थाना के गांव राजापुर बद्दूपुरवा में एक साथ एक गांव के कई घरों में हाईवोल्टेज करेंट उतरने की सूचना के बावजूद बिजली नही काटी। जिससे करेंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत व दो महिलाएं घायल हो गईं। गांव में तमाम घरों में इन्वर्टर, पंखे, टीवी, कूलर आदि बिजली के उपकरण जल गए। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने बिजली विभाग के एसएसओ के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। राजापुर बद्दूपुरवा गांव में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। विद्युत लाइन के संपर्क में आने से विनय तिवारी पुत्र परमानंद तिवारी उम्र 16 वर्ष निवासी बद्दूपुरवा राजापुर थाना परसपुर की मौत हो गई। वहीं गांव की ही महिला सुनीता तिवारी पत्नी अमित तिवारी उम्र 25 वर्ष व कविता तिवारी पत्नी दिवाकर तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी बद्दूपुरवा राजापुर करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। जिनका उपचार परसपुर में चल रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी हीरालाल व क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना का जायजा लिया। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवारीजन परमानन्द तिवारी की तहरीर पर एसएसओ आनन्द तिवारी के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अभियोग दर्ज कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि उस गांव के कई घरों में हाईवोल्टेज करेंट उतर आया। जिसकी सूचना के बाद भी लाइन बंद नही की गई। जिससे घटना घटी है। दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।