अब गांव में केंद्र पर इकट्ठा होगा कूड़ा बनेगी खाद, प्लास्टिक कचरा से सड़क और टाइल्स, जानिए पूरी योजना
गोंडाPublished: Nov 04, 2023 07:33:03 am
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाए जाने के बाद अब 639 गांव में 82 करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र बनेंगे। जानिए कूड़े का कैसे उपयोग होगा।


ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र
केंद्र सरकार की पहल पर शहर से लेकर गांव तक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में जिले के 72 गांव में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाए गए थे। दूसरे चरण में 82 करोड़ की लागत से 693 गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनेंगे। इन केदो पर सूखा गीला और प्लास्टिक कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाएगा।अब इस कूड़ा से खाद प्लास्टिक कचरा से टाइल्स और सड़क बनेगी।