पति ने पत्नी की हत्या कर मदरसे के टैंक में छिपाया शव, पुलिस को चकमा देने के लिए दर्ज कराई गुमशुदगी ऐसे हुआ खुलासा
गोण्डा पति ने पत्नी की हत्या कर मदरसे के टैंक में शव को छुपा दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए 4 दिन पूर्व पति ने थाने में पत्नी के गायब होने का नाटक करते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार को मदरसे के सेफ्टी टैंक से मृतका का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गोंडा
Published: August 03, 2022 07:13:14 pm
जिले के खोडारे थाना के गांव कोल्हुई गरीब निवासी मोहम्मद अली ने अपने बेटी फरीन खातून की शादी मुबारकपुर ग्रांट के मजरा शेहरी हरदो निवासी मोइन पुत्र मोबीन के साथ किया था। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। जिसकी शिकायत बेटी बराबर अपने मायके में किया करती थी। मृतका की मां के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उसका दामाद बेटी से मिलने भी नहीं दे रहा था। इसी बीच उसने अपने पत्नी की हत्या कर शव को घर से 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक मदरसे के टैंक में छिपा दिया। पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से गत 30 जुलाई को उसने पत्नी के गायब होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। तथा पुलिस को बताया उसकी पत्नी उसकी मोबाइल से किसी अन्य से बातचीत करती थी। जब पुलिस ने सीडीआर निकाला तो पति की बात झूठी साबित हुई। इसके बाद से ही पति शंका के दायरे में आ गया था। बुधवार को जब मृतका का भाई बहन की खोज में गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने सेफ्टी टैंक से भीषण दुर्गंध आने के बाद उसे बताया। शंका के आधार पर जब सेफ्टी टैंक के प्लेट को हटाया गया। तो उसमें मृतका का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना भाई द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंक से शव को निकलवा कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर समेत 5 लोगों के विरुद्ध हत्या दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 28 जुलाई को एक पति के द्वारा थाना खोडारे पर सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी गायब हो गई है। पति की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उसके बाद में मृतका की मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था उसकी बेटी को जान से मार कर गायब कर दिया गया है। उसके दामाद ने अपने बचने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसकी जांच की जा रही थी आज मृतका के भाई वह पुलिस द्वारा सबको एक मदरसे के सेफ्टी टैंक से बरामद कर लिया गया है। इसमें पति मुकीम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया है। इसमें हत्या दहेज प्रति निषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
