scriptGonda innocent daughter massacre case | मासूम बेटी बलिकांड: पिता बोला- हमने सपने में नहीं सोचा, हत्यारिन घर में छुपी बैठी | Patrika News

मासूम बेटी बलिकांड: पिता बोला- हमने सपने में नहीं सोचा, हत्यारिन घर में छुपी बैठी

locationगोंडाPublished: Nov 02, 2023 03:10:51 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

संतान के लिए सगी चाची ने अपने जेठानी के 22 माह की बेटी को बलि चढ़ा दी। मासूम बेटी का पिता बोला हमने सपने में भी नहीं सोचा था। हत्यारिन घर में छुपी बैठी है। पूरा मामला जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

 

मासूम पल्लवी हत्याकांड के आरोपी उसकी सगी चाची तांत्रिक और अन्य
मासूम पल्लवी हत्याकांड के आरोपी उसकी सगी चाची तांत्रिक और अन्य
संतान विहीन चाची ने एक तथा कथित तांत्रिक के कहने पर अपने जेठानी के 22 माह की बेटी को अपने बहनोई के साथ मिलकर बलि चढ़ा दी। उसके बाद बेटी के शव को बेड बॉक्स में छुपा दिया। पुलिस की जांच पड़ताल बढ़ी तो मौका पाकर शव को घर से थोड़ी दूर पर गन्ने के खेत के पास चकरोड पर फेंक दिया। इस सनसनीखेज का पुलिस ने खुलासा किया। तो परिवार के साथ गांव के लोग सन्न रह गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.