जमीन घोटाला : फिर दर्ज हुई 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, सदर तहसील के कर्मचारी भी शामिल
गोंडाPublished: Feb 20, 2023 10:50:55 am
सफेदपोशों के संरक्षण में सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। अब तक करीब 50 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें तहसील के कर्मचारी भी शामिल हैं।
गोंडा जिले में जमीन घोटाले के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। जमीन घोटाले के एक और मामले में डीआईजी के निर्देश पर 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। भू माफियाओं ने जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी वसीयत करा ली। इस बार मुकदमे में सदर तहसील के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। फिलहाल अभी तहसील कर्मचारियों का नाम और पता अज्ञात है। एसआईटी अपनी विवेचना में तहसील कर्मियों के नाम का खुलासा करेगी।