scriptनाबालिग छात्र को दबंगों ने बेरहमी से पीटा खुद बनाकर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो देख आएगी तरस | Gonda minor student was brutally beaten up by the bullies | Patrika News

नाबालिग छात्र को दबंगों ने बेरहमी से पीटा खुद बनाकर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो देख आएगी तरस

locationगोंडाPublished: Aug 18, 2022 10:29:02 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा दबंगों ने एक नाबालिग छात्र को इतना बेरहमी से पीटा फिर पिटाई का वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया। दबंगों के इस तालिबानी सजा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 4 लोगों के विरुद्ध पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

screenshot_20220818-102532_whatsapp.jpg
मूलतः बलरामपुर जनपद के गांव बाराही महादेव निवासी जीवन लाल पांडे का बेटा निशंक पांडे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दतौली चीनी मिल पडाइन पुरवा कुड़ासन में रहकर आई टी आई केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता था। दबंगों युवकों ने छात्र को पकड़कर जंगल में ले जाकर बेल्टों व डंडे से पीटा। नाबालिग छात्र युवकों के पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें मांगता रहा। लेकिन दबंगों ने नहीं छोड़ा। छात्र की पीठ खून से लाल दिखी। दबंगों ने ही पिटाई का वीडियो भी बनाकर वायरल किया है। तालिबानी सजा का यह वीडियो इन दिनों जहां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वही इस वीडियो को देखकर हर कोई तरस खा जाता है। कि क्या मानव इतना हैबान हो सकता है। नाबालिग छात्र दबंगों के पैर पर गिर कर मिन्नतें करता रहा लेकिन उन्हें जरा सी भी तरस नहीं आई। पीड़ित निशांक पांडेय का कुछ बच्चो के साथ इसका एक अगस्त को विवाद हुआ था। जिसमे दबंगो द्वारा लड़के को स्कूल से उठा कर जंगल मे बेरहमी से मारा पीटा जिसका वीडियो भी दबंगो द्वारा बना कर वायरल किया गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित के पिता जीवनलाल पांडेय की तहरीर पर आदेश सिंह ,अंकित सिंह पुत्र गण राघवेन्द्र सिंह प्रखर सिंह पुत्र अज्ञात व करन बाबा पुत्र अज्ञात के विरुद्ध मारपीट,जनसे मारने की धमकी व मानहानि का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दबंगों ने पहले छात्र को उसके स्कूल से उठाया, उसके बाद सूनसान जंगल में अंधियारी के पास ले गए। वहीं पर बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मनिकापुर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। जिस पर 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो