गोंडा

नतीजों के दिन पैदा हुआ बेटा तो मुस्लिम परिवार ने रख दिया नरेन्द्र दामोदर दास मोदी नाम

बच्चे की माँ मैनाज़ बेग़म ने कहा बेटे का नामकरण देश के पीएम मोदी को मेरी ओर से एक तोहफा

गोंडाMay 25, 2019 / 11:00 am

अनूप कुमार

नतीजों के दिन पैदा हुआ बेटा तो मुस्लिम परिवार ने रख दिया नरेन्द्र दामोदर दास मोदी नाम

अनूप कुमार
गोंडा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी में जहां 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल तिनके की तरह उड़ गए | वहीँ पीएम मोदी के नाम का जादू देश की जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है | 2014 के चुनाव में जब विपक्ष ने मोदी को मुस्लिम विरोधी करार देकर वोट बैंक की सियासत शुरू कि उस दौर में पीएम मोदी ने देश की अल्पसंख्यक आबादी से सबका साथ सबका विकास का नारा देकर एक मौका मांगा | लेकिन शायद विपक्ष को भी इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि 5 साल का मौका पाकर पीएम मोदी देश के अल्पसंख्यकों के दिल में इतनी जगह बना लेंगे कि साल 2019 में विपक्ष का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा अ| ब हम आपको यूपी के गोंडा जिले से जुड़ी एक ऐसी खबर से रूबरू करा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आपको यकीन ना हो | लेकिन यह सच है यूपी के गोंडा जिले में 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन जब एक मुस्लिम परिवार में मासूम बच्चे ने जन्म लिया तो मुस्लिम परिवार ने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रख दिया | दिलचस्प बात यह रही की यह ख्वाहिश पहले बच्चे की मां ने जाहिर की और उसके बाद बच्चे के पिता दादा और पूरे परिवार ने हंसी खुशी इस पर अपनी रजामंदी दे दी और बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रख दिया गया | इतना ही नहीं एडीओ पंचायत को पत्र लिखकर परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए कार्रवाई भी कर दी गई है और शपथ पत्र भी दाखिल कर दिया गया है |
बच्चे की माँ मैनाज़ बेग़म ने कहा बेटे का नामकरण देश के पीएम मोदी को मेरी ओर से एक तोहफा

पूरा मामला है गोंडा जनपद के वजीरगंज कस्बे का जहां पर मोहम्मद इदरीश का परिवार रहता है | मोहम्मद इदरीश का बेटा दुबई में नौकरी करता है और उनकी बहू मैनाज़ बेगम अपने सास-ससुर के साथ वजीरगंज में रहती हैं | 23 मई को मैनाज़ बेगम ने एक खूबसूरत से बेटे को जन्म दिया | घर में हंसी खुशी का माहौल था | लेकिन उस वक्त परिवार भी हैरान रह गया जब घर की बहू मैनाज़ बेगम ने अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रखने की बात कह दी | एक मुस्लिम परिवार में इस नाम को लेकर पहले तो परिवार के लोग भी थोड़ा सोच विचार करने लगे ,लेकिन जब मैनाज़ बेगम के शौहर ने फोन से नाम रखने की रजामंदी दे दी तो पूरा परिवार भी राजी हो गया | तत्काल मासूम बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी रख दिया गया | इस बारे में मैनाज़ बेगम का कहना है कि वह काफी दिनों से पीएम मोदी के बारे में देखती और सुनती आ रही है और वह अच्छा काम कर रहे हैं | जिस दिन नतीजे आए उस दिन एक बार फिर से पीएम मोदी की जीत हुई है और मेरी तरफ से अपने बच्चे का नामकरण मैं उन्हें तोहफे के रूप में देना चाहती हूं | एक मुस्लिम परिवार के इस फैसले ने पूरे इलाके में एक चर्चा को जन्म दे दिया है जाहिर तौर पर पीएम मोदी के नाम का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है |
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.