Gonda News :राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने महानिदेशक को पत्र के माध्यम से दिया अल्टीमेटम, जानिए पूरा मामला
गोंडाPublished: May 18, 2023 09:26:35 am
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आरोप है कि कई बार ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के माध्यम से पत्र शासन को दिया गया। संबंधित प्रकरण का निस्तारण ना होने के कारण शैक्षिक महासंघ ने स्कूली महानिदेशक को पत्र देकर बड़ा अल्टीमेटम दिया है। आइए जानते हैं कि शैक्षिक महासंघ की मांग क्या है।
यूपी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महानिदेशक स्कूली शिक्षा को समय-समय पर ज्ञापन दिया गया। संबंधित प्रकरण का निस्तारण ना होने पर संगठन के महामंत्री ने पत्र देकर निर्धारित समय में निराकरण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।