Gonda News: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के बैसाखी पर खड़ी है। अगर सपा को हटा दिया जाए। तो कांग्रेस को अपनी औकात का पता चल जाएगा।
राहुल गांधी प्रधानमंत्री खुद नहीं बनना चाहते
बृजभूषण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहते हैं। इसलिए बीच-बीच में ऐसी हरकत कर देते हैं। ऐसे बयान दे देते हैं। उन्हें खुद नहीं पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है। और उनका रास्ता कहां है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस ने होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सीटों का बटवारा लगभग तय हो चुका है। 7 सीट पर समाजवादी पार्टी और दो सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।