scriptGonda News: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहते बता दिया इसकी वजह | Patrika News
गोंडा

Gonda News: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहते बता दिया इसकी वजह

Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

गोंडाOct 23, 2024 / 08:11 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में पूरी तरह से बैसाखी पर टिकी है। अगर इसे हटा दिया जाए तो कांग्रेस को औकात पता चल जाएगी।
Gonda News: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह अपने बेबाक बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के बैसाखी पर खड़ी है। अगर सपा को हटा दिया जाए। तो कांग्रेस को अपनी औकात का पता चल जाएगा।

राहुल गांधी प्रधानमंत्री खुद नहीं बनना चाहते

बृजभूषण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहते हैं। इसलिए बीच-बीच में ऐसी हरकत कर देते हैं। ऐसे बयान दे देते हैं। उन्हें खुद नहीं पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है। और उनका रास्ता कहां है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस ने होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सीटों का बटवारा लगभग तय हो चुका है। 7 सीट पर समाजवादी पार्टी और दो सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

Hindi News / Gonda / Gonda News: बृजभूषण बोले- राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहते बता दिया इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो