Gonda News: गला व्यापारी के चालक से असलहे की नोक पर लाखों की लूट मचा हड़कंप जानिए पूरा मामला
गोंडाPublished: Sep 16, 2023 03:25:31 pm
यूपी के गोंडा में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गला व्यापारी के चालक की पिकअप को रोककर असलहा की नोक पर लाखों रुपए की लूट होने के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर जायाजा लिया।
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद जंगल में देर रात पिकअप चालक से स्कार्पियो सवार असलहाधारी बदमाशो ने असलहे के नोक पर लाखों रुपया लूट लिया। लूट की रकम लेकर स्कार्पियो सवार बदमाश चालक को मारपीट रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छानबीन करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए।