Gonda :हरियाणा के कथावाचक की करतूत, महफिल में कथा, मोबाइल पर प्यार, जेवर नगदी समेत युवती को लेकर हुआ फरार
गोंडाPublished: Aug 31, 2023 05:15:08 pm
हरियाणा प्रदेश के एक कथा वाचक कि करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक सामूहिक कार्यक्रम में कथा का वाचन करने आए एक पंडित का प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा कि वह गांव के एक युवती को लेकर फरार हो गया। आईए जानते हैं कथावाचक के प्रेम प्रसंग की पूरी कहानी।


सांकेतिक फोटो
हरियाणा से कथा वाचन करने आए एक पंडित का गांव के एक युवती से प्यार हो गया। कथावाचक की प्रेम में व्याकुल युवती अपने घर से जेवर और नगदी लेकर उसके साथ फरार हो गई। प्रेम की यह कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।