scriptGonda News Haryana Narrator absconded with the girl | Gonda :हरियाणा के कथावाचक की करतूत, महफिल में कथा, मोबाइल पर प्यार, जेवर नगदी समेत युवती को लेकर हुआ फरार | Patrika News

Gonda :हरियाणा के कथावाचक की करतूत, महफिल में कथा, मोबाइल पर प्यार, जेवर नगदी समेत युवती को लेकर हुआ फरार

locationगोंडाPublished: Aug 31, 2023 05:15:08 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

हरियाणा प्रदेश के एक कथा वाचक कि करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक सामूहिक कार्यक्रम में कथा का वाचन करने आए एक पंडित का प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा कि वह गांव के एक युवती को लेकर फरार हो गया। आईए जानते हैं कथावाचक के प्रेम प्रसंग की पूरी कहानी।

img-20230831-wa0097.jpg
सांकेतिक फोटो
हरियाणा से कथा वाचन करने आए एक पंडित का गांव के एक युवती से प्यार हो गया। कथावाचक की प्रेम में व्याकुल युवती अपने घर से जेवर और नगदी लेकर उसके साथ फरार हो गई। प्रेम की यह कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.