पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, बोला- हमने कर ली दूसरी शादी, तुम भी कर लो
गोंडाPublished: Dec 02, 2022 07:20:25 am
गोंडा में तीन तलाक मामला सामने आया है। जिसमें पति ने मुंबई से पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक कहकर अपने रिश्ते खत्म कर दिया।


थाना मोतीगंज,थाना मोतीगंज
पिता बोले मामला बैठाने के लिए बेटी सहती रही प्रताड़ना पीड़ित महिला के पिता जान मोहम्मद ने बताया है कि हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमारी बेटी ससुरालजनों की प्रताड़ना सहती रही। उन्होंने कहा कि माह अगस्त 2020 पति सनाउर रहमान ससुर अजीजुर्रहमान सास जैतूना देवर इमरान ननद सबा परवीन ने मेरी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया।