Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: अब ट्रांसजेंडर को सरकारी योजनाओं का लाभ अस्पताल में मिलेगी ऐसी सुविधा, जाने पूरा मामला

Gonda News: अब सभी ट्रांसजेंडरों को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल में उनके लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Gonda News

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन

Gonda News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रांलय भारत सरकार ने ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाने के लिए अधिकारियों को सुझाव दिए गए। कार्यशाला समाप्त होने के बाद आयुक्त देवीपाटन मंडल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रांसजेंडर को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

Gonda News: गोंडा जिले में बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मत्रांलय भारत सरकार द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ट्रान्सजेण्डरों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कार्यशाला समाप्त होने के बाद आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए सुझाव के अनुपालन में निर्देश दिया कि मंडल के चारों जिले में ट्रांसजेंडर को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए।

सार्वजनिक स्थानों पर अलग शौचालय अस्पताल में वार्ड बनाए जाएं

समस्त अस्पतालों में अगल वार्ड एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर अगल शौचालय बनवाने के साथ-साथ तथा अन्य सरकारी योजनाओं से नियमानुसार उन्हें लाभान्वित कराया जाय। ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाया जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़ें:Gonda News: चालक और पशु व्यापारी को लॉकअप में बंद कर मांगी रिश्वत, एसपी को मिली जानकारी तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

कार्यशाला में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल, उप निदेशक समाज कल्याण देवीपाटन मण्डल, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला पंचायज राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यशाला में दिये गये सुझाव के उपरान्त आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग